Skip to main content

Posts

HINDI QUOTES

गगन बिना धरती नही न धरती बिना गगन फिर भी कभी न गगन ने धरती को छुआ न कभी धरती ने गगन स्पर्शता की पवित्रता समझनी है तो इससे समझो। Insta||TQP

HINDI QUOTES

सत्ता बदलती है व्यवस्था नही बदलती चेहरे बदलते है चरित्रता नही बदलती ये देश और लोगो का स्वभाव है साहब ये आदत के धनी है ये आदत नही बदलती। Insta||TQP

HINDI QUOTES

एक पहचान बाकी है, मुकाम भी बाकी है। ठहरो जरा अभी अंजाम भी बाकी है। Insta||TQP

HINDI QUOTES

मोहब्बत खत्म नही इस जहान में बस नजरों से जिस्म पर उतर आई है। Insta||TQP

HINDI QUOTES

में कुछ नही करता इस वजह से लोगों की नज़रों में खटक जाता हूं में रोज सपने देख उन्हें मुकम्मल करने की कोशिश में थक जाता हूं। Insta||TQP

HINDI QUOTES

में हर शब्दों को निहारता हु कभी कभी अपने आप कों भी पुकारता हु। ये सिर्फ कलम की लिखावट नही ये कलम सहारा है मेरे वृद्धावस्था की बिना इस सहारे के अपने पैरों पर खड़ा होना नही चाहता हु। Insta||TQP

HINDI QUOTES

पानी ने पानी को काट दिया और लौहे ने लौहे को। ये कुदरती रिवायत है साहब अपनों ने अपनों को काट दिया और इंसान ने इंसान को। TQP

एक क़ैद पंक्षी ।। HINDI POETRY

एक पंक्षी को पिंजरे में कैद कर गये वर्षों तक कहता रहा मुझे छोड़ दो  में आजाद हु मुझें आज़ादी से रहने दो। कई वर्षों बाद जब पंक्षी को छोड़ा गया तो पंक्षी बोला अब कोई फर्क नही साहब क़ैद ओर आजाद में मुझे क़ैदी ही रहने दो। TQP

मायुस चेहरा किसान

बस ये आँखे नम नही है। गौर से देखें कोई इन आँखों मे गम कई है। में किसान हु साहब आदत सी बन गई है। TQP

में लेखक बनकर। HINDI POETRY

में रात लिखू में दिन लिखू सोच से परे एक सोच लिखू में शुरुआत लिखू में अंत लिखूं में लेखक बनकर हर पल का लेख लिखूं मै एहसास लिखूं जज्बात लिखूं में लेखक बनकर हर एक हालात लिखूं में दर्द लिखूं में खुशी लिखूं हर चेहरे की मायूसी ओर मुस्कान लिखूं में लेखक बनकर जिंदगी की पहचान लिखूं मै आज का अंत ओर कल की शुरुआत लिखू धरती और आसमान की दूरी की बात लिखू मै सागर की गहराई का माप लिखू मै लेखक बनकर हर एक दूरी का हिसाब लिखू TQP

HINDI QUOTES

मोहब्बत के बहुत सारे किस्से पड़े थे लगता है सच्चे कम सारे झूठे पड़े थे यक़ीन तो तब हो गया हमें जब हम भी उसी मोहब्बत से लुटे थे। TQP

HINDI QUOTES

आँख का रोना नजर आता है दिल का तड़पना समझ आता है इन सब मे झुलसता है जो जिस्म क्या जिस्म की परवाह करना आता है। TQP

HINDI QUOTES

लोग रिश्ते लोगों से नही वक़्त से बनाते है अगर वक़्त अच्छा हो तो रिश्ते निभा जाते है और अगर बुरा हो तो पहचान तक मिटा जाते है। TQP

HINDI QUOTES

वक़्त का बदलना तो उसकी फ़ितरत है मेरे दोस्त रिश्ते वक़्त की वजह लोगों से रखना सीख लो। TQP

HINDI QUOTES

छोड़ दो निशान अपने क़दमो के अपनी जिंदगी के सफर में यह सोच कोई मुसाफ़िर हो इस सफर में तो राह न भटके। TQP

HINDI QUOTES

काश मोहब्बत की तालीम की भी एक पाठशाला होती जिसमे वफ़ा के साथ-साथ बेवफ़ाई भी पढ़ाई होती तब शायद इस मोहब्बत में बेवफ़ाई से ज्यादा वफ़ा की फ़िक्र होती। TQP

HINDI QUOTES

क्या आसान है खुद की मौत का आसानी से फैसला करना। लोगों की जिंदगियां निकल जाती है मौत को पाने के लिए। TQP

HINDI QUOTES

हम ऐसे देश मे रहते है जहाँ लोग सच से मुँह फ़ेर लेते है घुस लेकर जिंदा रहते है बुजदिल सी जिंदगी जीते है शर्म, हया, मर्यादा बेच देते है इंसानियत को मार लेते है गरीबों की जान लेते है अमीरों को सिर पर बैठा लेते है फिर भी ये देश बहुत अच्छा है साहब यहाँ लोग जी भर कर जी लेते है। TQP

HINDI QUOTES

किताब के कुछ पन्ने है, जिस पर जीवन की दास्ता लिखी है हमने। बस उन कुछ पन्नों से ही वास्ता रहा है, बाकी सारे पन्ने किताब के निकाल दिये हमने। TQP

HINDI QUOTES

बहुत पुरानी बातें थी बारिश की राते थी वो भीगें बदन ठिठुरती जाती थी छाता था मेरे पास लेकिन मेरे अनजान होने से वो डर जाती थी वो लड़की थी सहम सी जाती थी में लड़का था अक़ीन करा नही पता था। TQP