Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

insta|@theuootespage_official

मोहब्बत के दर्द को जब तुम जानने लगोगे, लाखों की भीड़ में भी हमको पहचाने लगोगे। Mohhabat Ke Dard Ko Jab Tum Jaanne Lagoge, Lakhon Ki Bheed Me Bhi Humko Pehchane Lagoge. INSTAGRAM

पहला प्यार और पहली मुलाकात

क्या याद है तुझे वो पहली बार मिलना, नजरो से नजरें मिलाना फिर शर्मा कर नजरें झुकना, वो घबराना फिर धीरे-धीरे बातें करना, फिर तेरे हाथ पे मेरा हाथ रखना, क्या याद है तुझे वो प्यार का एहसास होना, पहला प्यार और पहली मुलाकात होना। INSTAGRAM

insta|@thequootespage_official

तू दरिया में झरना बन जाऊं तू छल-छल कर बहती रहे में खल-खल सा गिरता जाऊं तू पानी मे लहरें बन जाऊं किनारों से टकराकर आऊं तू थमा रहे में चलता जाऊं INSTAGRAM

insta|@thequootespage_official

भूल कर एक भक्त के दर काल आ गया उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गया सुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया जय श्री महाकाल INSTAGRAM

Insta|@thequootespage_official

वह अपने अंदर ही अंदर टूटता जाता है मगर बाहर से बड़ा खुश मिज़ाज नजर आता है आंखें नम न नजर आये उसकी छुपाने के लिए होंठो की मुश्कान से मुश्कुराते नजर आता है। FOLLOW

Insta|@thequootespage_official

तराशा था बड़ी तलाश करके आसमान में एक चमकता सितारा , वो भी एक दिन टूट गया और किसी की मन्नतें पूरी कर गया । instagram

Insta|@thequootespage_official

आँखे तरसती रही, ओर भूख कड़कती रही पेट भर जाये यही काफी है यह सोच किसी गरीब की आत्मा तड़पती रही instagram|click here

Insta|@thequootespage_official

आँखों मे झाँक कर देखा करो कभी-कभी नम आँखे हाल-ए-दिल बया करती है ।

Insta|@thequootespage_official

मोहब्बत कभी दर्द नही देती है मेरे दोस्त मोहब्बत में रखी झूठी आश दर्द देती है वरना युही मोहब्बत कभी एक तरफा नही होती

Insta|@thequootespage_official

दिन के उजेले में न तुम करो कोई ऐसा काम जो नींद न आये तुम्हे रात के अंधरे में ओर रात के अंधरे में न तुम करो कोई ऐसा काम जो मुँह छुपाना पड़े तुम्हे दिन के उजेले में

Insta|@thequootespage_official

गुजारिश न कर सको तो सिफारिश ही करा लो मगर टूटे हुये रिश्तों को जोड़ कर फिर से निभा लो

हम उस तक़दीर से लड़ते है जिससे जीतना मुश्किल ही नही नामुमकिन है मगर कोशिश करो तो बदल जरूर सकते है

#instagram #thequootespage_official

#instagram #thequootespage_official

कितनी भी शिद्दत से निभा लो तुम रिस्तो को मगर जिन्हें बदलना होता है वो बदल ही जाता है।

पिता के पैसे

सच है यार शोक तो सारे पूरे पिता के पैसे से ही हुये है, जो हम कमा रहे है उससे तो सिर्फ जिंदगी चल रही है। वो जब बचपन में पिता के थोड़े पैसे मिलते थे, तब चेहरे की मुश्कान बताया करती थी कि कितनी खुशी हुआ करती थी, अब हम उस पैसे से कई ज्यादा कमा लेते है मगर वो खुशी खोज नही पाते है। वो पिता अपने खून पसीने का कतरा कतरा गवा कर पैसे कमा कर लाता था और हम उस पैसे को खुशी खुशी गवा दिया करते थे, अब हम खुद के पैसे कमाने पर भी वो नही कर पाते है जो पिता के पैसे से कर जाते थे। हर चीज हर खुशी खरीद लिया करते थे, पिता के पैसे का मोल हम कभी नही चुका सकते है। हमे कामयाब बनाने के लिए कितने कष्ट से गुजर पाया है, वो खुद पिता के अलावा और कोई नही जान पाया है। कहते है कि गुरु सीखाता है तो वह गुरुदक्षणा भी लेता है, पर गौर कीजिए कि पिता जो सीखाता है उसका मोल कोई चुकता है। ना वो गुरु है न वो ज्ञानी है, मगर हमे जिंदगी में सबसे ज्यादा वही सीखाता है, शायद वो तुमसे ज्यादा तुमको जानते है तभी तो वह तुम्हारी कामयाबी में सबसे ज्यादा खिलखिलाता है। कतरा-कतरा खून का बूंद-बूंद पसीने की हर मौसम में उसने गवाया है, क्या कभी कोई पिता...