Skip to main content

HINDI QUOTES

हर पल पास रहता हूँ मै ख़ुद के
फिर भी ऐसा लगता है जुदा हूँ मै ख़ुद से
अंदर रूठा बैठा है एक शख्स
हर रोज मनाता रहता हूँ उसे मै ख़ुद से

Comments

Popular posts from this blog

For #SONU SOOD

क्या लिखूँ उस फ़रिश्ते के लिए मेरे अल्फ़ाज़ कम पड़ गये है कहते है कि भेजता है भगवान किसी को इंसान के रूप में देवता बनाकर मुसीबत हालातों को संभालने के लिए तुम्हारे कर्म दिखाते है हमें एक परछाई भगवान की तुममें तुम्हारे कर्म को अल्फ़ाज़ों से कैसे बयान करें बस यही दुआ करेंगे कि तुम्हें सलामत रखें रब हमेशा और तुम बनते रहो हौशला, आसरा सभी लाचार, बेबसों का।