Skip to main content

Posts

HINDI QUOTES

मेरे शब्दों से मेरी शख्सियत को न पढ़ना दोस्त जब लोग कहते है कि मेरी जगह खुद को रखकर देखो, तो बस खुद को रखकर देख लेता हूँ।

HINDI QUOTES

सुना है कि दीवारों के भी कान होते है सुन वो भी लेते है जिन आवाजों की गूँज नही होती है।

HINDI QUOTES

मे खुद में टूटता बिखरता लगता रहा में फिर भी बा अदब से मुस्कुराता दिखता रहा चीख थी अंदर एक ज़ख्मी चोट की बड़ी कहीं लोग न समझ लें में ज़ख्मी हूँ इसलिए हँसता ख़ुशनुमा सा फिरता रहा।

HINDI QUOTES

इज्ज़त पैसे कमाने से नही मिलती मेरे दोस्त बड़प्पन हो या औकात शख्सियत ओर इंसानियत बताती है।

HINDI QUOTES

उसने दोस्ती चाही ओर मुझे प्यार हो गया फिर क्या में अपने ही क़त्ल का गुनहगार हो गया।

HINDI QUOTES

एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों की अगर कोई तुम्हारी इज्ज़त कर रहा है तो तुम भी उसकी इज्ज़त करना मत भूलना फिर चाहें वो अमीरी हो या ग़रीबी ओर अगर कोई तुम्हारी मदद कर रहा है तो जिस्म से जान जुदा होने तक उससे जुदा मत होना फ़िर चाहें कोई भी हालात हो या मजबूरी

HINDI QUOTES

ये जो कुदरत के लगाये जख़्म तो सूख जायेंगे समय के अनुरूप मगर ये जो अपनों के बिना मारे लगे ज़ख्म है ये सूख न पायेंगे किसी भी समय के अपरूप

HINDI QUOTES

कोसता रहता हूँ अंदर ही अंदर खुद को तू गलत नही है फिर भी क्यों कसूरवार है, मेरा जमीर मुझें इजाज़त नही देता गुनाहों की शायद इसीलिए में खामोश हो जाता हूँ बेकसूर होकर भी

HINDI QUOTES

परवरिश सही थी बस माहौल की कमी थी सोच बदली तब जब जीवन की काफी उम्र बड़ी थी हम भी आदमी है तो बड़े काम के साहब बस सही वक़्त पर सही वजह नही मिली थी

HINDI QUOTES

उम्र-ए-दराज़ माँग कर लाए थे चार दिन की दो आरजू में गुजार दी और दो अफसोस में।

HINDI QUOTES

कुछ लोगो की मानसिकता कुचली हुई है ऐसा लगता है जैसे कोई उनके विचार सोच पर पैर रख कर खड़ा हुआ है उनकी सोच, विचार असहाय सी हो गई हो कोशिश ही नही करना चाहती उठने की बदलने की।

HINDI QUOTES

तुम्हारा एतबार कर रहा हूँ में बिन बताये इज़हार कर रहा हूँ में सोच रहा हूँ बता दू तुमकों की तुमसे प्यार कर रहा हूँ में।

HINDI QUOTES

सब ठीक था मगर तुम्हारी असल मुस्कान कही गुम थी, ऐसा लग रहा था जैसे झूठी मुस्कान में तुम कही गुम थी।

HINDI QUOTES

सड़के नई बन गई है मगर कांटे अभी भी है राहों पर, मंजिल तक सफर तय करने पर चुभते है पैरों पर।

HINDI QUOTES

ये जो साथ होता है ना चाहें किसी का हो बहुत अच्छा होता है लेकिन कब तक जब तक साथ होता है हाथों में हाथ होता है।

HINDI QUOTES

प्यादे सिमट गये है मेरे शतरंज के खेल के सभी, लेकिन वजीर जिंदा है मेरा हार जाने की उम्मीद रखी नही अभी।

HINDI QUOTES

नही मालूम कि फुरसत क्या होगी मिले वक़्त में वक़्त की जरूरत क्या होगी रोज उठकर वक़्त देखें बिना वक़्त बीत जाता है यहाँ यह वक़्त के अलावा कोई नही जानता की हमारी ख़ासियत क्या होंगी।

HINDI QUOTES

कुछ गलती इंसान की भी है हर गुनाह का गुनहगार कुदरत नही गवाह सुने शहर और सड़के है इस मुकदमे के।

HINDI QUOTES

जीने के भी बहुत से VERSION हो गई है अब जिंदगी हर हफ़्ते, हर महीने, हर साल UPDATE करनी पड़ रही है जिंदगी।

HINDI QUOTES

कुछ ही वक़्त का ख़ुमार रहा तेरी बाहों का फिर जिंदगी भर की तलब रह गई है बाकी।